नाथूसरी चौपटा बीडीपीओ कार्यालय में सरपंच एसोसिएशन का धरना दूसरे दिन भी रहा जारी... सरपंच सरकार के खिलाफ गरजे

Advertisement

6/recent/ticker-posts

नाथूसरी चौपटा बीडीपीओ कार्यालय में सरपंच एसोसिएशन का धरना दूसरे दिन भी रहा जारी... सरपंच सरकार के खिलाफ गरजे


चौपटा। इ टेंडरिंग के विरोध में नाथूसरी चौपटा बीडीपीओ कार्यालय में दूसरे दिन भी  सरपंच एसोसिएशन का धरना जारी रहा। सरपंच एसोसिएशन ने दूसरे दिन कार्यालय प्रांगण में धरना शुरू किया। दूसरे दिन भी बीडीपीओ कार्यालय के कमरों पर ताले लटके रहे। इस दौरान पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी ने धरना स्थल पर आकर सरपंच एसोसिएशन को समर्थन दिया। 


नाथूसरी कलां स्थित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में दूसरे दिन सरपंच एसोसिएशन की प्रधान संतोष बैनीवाल के नेतृत्व में धरना जारी रहा।  खंड के सभी सरपंचों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। दूसरे दिन मुख्य गेट के बाहर की बजाए सरपंचों ने कार्यालय प्रांगण में धरना शुरू किया। 


दोपहर को पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी ने धरना स्थल पर आकर सरपंचों को समर्थन देते हुए कहा कि सरकार सरपंचों के साथ भद्दा मजाक कर रही है। बढ़ती महंगाई को देखते हुए सरपंचों को और ज्यादा वित्तीय अधिकार देने चाहिए थे लेकिन सरकार ने कटौती करके सरपंचों  के साथ अन्याय कर रही है। 


सरपंच एसोसिएशन की प्रधान संतोष बैनीवाल ने कहा कि सरकार को सरपंचों की मांग जल्दी माननी चाहिए। अगर सरकार मांगे नहीं मानेगी तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। जब तक सरकार मांगे नहीं मानेगी तब तक रोष प्रदर्शन जारी रहेगा। सरपंच सुभाष कासनिया ने कहा कि सरकार के खिलाफ लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है।


इस मौके पर सरपंच संदीप बैनीवाल, रीटा कासनियां, समेस्ता, किरण, कांता देवी, नरसी, कविता, सुनील कुमार, मंजू रानी, राजेंद्र, रघुवीर सिंह, मंजू बाला, रोशनी, विनोद कुमारी, राकेश कुमार, प्रोमिला देवी, सुरेश कुमार, रूपेश कुमार, सोमवती, सुभाष चंद्र, राजेश, सोनू, दौलतराम,   कविता रानी, निशा, सरला देवी, सुभाष सिंह, रविता, सुनीता कुमारी, उदयपाल, रचना रानी, राजकुमार,  ओम प्रकाश, नीतू, कमला देवी, सीमा रानी, ममता, रविल सिवर सहित खंड के सभी सरपंच सरकार के खिलाफ गरजे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ