दड़बा कलां की सरपंच संतोष बैनीवाल बनी सरपंच एसोसिएशन हरियाणा प्रदेश की उप प्रधान, Santosh Beniwal का चौपटा सरपंच एसोसिएशन ने किया स्वागत

Advertisement

6/recent/ticker-posts

दड़बा कलां की सरपंच संतोष बैनीवाल बनी सरपंच एसोसिएशन हरियाणा प्रदेश की उप प्रधान, Santosh Beniwal का चौपटा सरपंच एसोसिएशन ने किया स्वागत

  


chopta plus, चौपटा।  दड़बा कलां की सरपंच संतोष बैनीवाल ( Santosh Beniwal ) को सरपंच एसोसिएशन हरियाणा प्रदेश की उप प्रधान बनाया गया है। उप प्रधान बनने के बाद नाथुसरी चौपटा में धरना स्थल पर पहुंचने पर संतोष बैनीवाल का चौपटा सरपंच एसोसिएशन के सदस्यों व गणमान्य लोगों ने जोरदार स्वागत किया । Santosh Beniwal sarpanch darba kalan



इस अवसर पर नंदलाल, बैनीवाल, ओम प्रकाश डूडी, सरपंच रीटा कासनियां ने कहा कि संतोष  बैनीवाल ने पूरे हरियाणा में क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सरपंच एसोसिएशन हरियाणा प्रदेश की नवनियुक्त उपप्रधान दड़बा कलां के सरपंच संतोष बैनीवाल ने बताया कि रोहतक के सर्किट रेस्ट हाउस में सरपंच एसोसिएशन हरियाणा प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई जिसमें 25 सदस्यों की एक कमेटी गठित की गई है। जिसमें रणवीर सिंह समैन को प्रधान व संतोष बैनीवाल दड़बा कलां को सर्वसम्मति से उप प्रधान चुना गया। ईशम सिंह महासचिव, विकास खत्री सचिव, चुन्नीलाल कोषाध्यक्ष,  चंद्रमोहन पोटलिया प्रवक्ता, आरिफ हथोड़ी सह प्रवक्ता नियुक्त किए गए। 



नाथूसरी चौपटा में उन्होंने कहा कि गांव, ब्लॉक  के साथ-साथ उन्हें प्रदेश स्तर पर जो जिम्मेदारी मिली है उसका बखूबी निर्वहन करेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार को ई टेंडरिंग तुरंत वापस लेनी चाहिए । और 73वें संशोधन की 11वीं सूची के 29 अधिकार व बजट गांव की छोटी सरकार  को सीधा दिया जाना चाहिए। 



उन्होंने अभिनंदन करने पर सभी का आभार जताया। इस अवसर पर राम सिंह बैनीवाल, सरपंच कांता देवी, कविता, राजेंद्र ढूकड़ा, संतोष कुमारी, मंजू रानी, मंजू बाला, रोशनी, विनोद कुमारी, राकेश कुमार, प्रमिला देवी, सुरेश कुमार, रूपेश कुमार, किरण रानी, सुभाष चंद्र, राजेश, सोनू, दौलतराम, नीतू, कमला, समेस्ता, संदीप कुमार, अमर सिंह, कृष्ण कुमार, विद्या देवी, नरसीसहित कई लोगों ने अभिनंदन किया व बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ