हरियाणा के इस शहर में पलटा सरसों के तेल का ट्रक:लोग बर्तनों में भरकर ले गए 30 टन तेल

Advertisement

6/recent/ticker-posts

हरियाणा के इस शहर में पलटा सरसों के तेल का ट्रक:लोग बर्तनों में भरकर ले गए 30 टन तेल

 


हरियाणा के हिसार के भिवानी रोहिल्ला गांव के पास एक बालसमंद क्षेत्र में राजस्थान के सूरतगढ़ से आ रहा सरसों का ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने से उसमें सरसों का तेल सडक, खेतों और नहर में बिखर गया। लोगों को जैसे ही तेल का ट्रक पलटने की सूचना मिली तो लोग तेल को कैनों और बाल्टियों में भरकर ले गए। घटना में चालक सुरक्षित है। तेल हिसार नव भारत कंपनी में आ रहा था।


जानकारी अनुसार आज दोपहर तेल से भरा ट्रक जब एक छोटी नहर को क्रॉस करने लगा तो वजन ज्यादा होने के कारण चढ़ नहीं पाया और एक तरफ झुक गया और पलट गया। ट्रक के पलटते ही उसमें भरा तेल रिसने लगा। छोटी नहर से पानी बालसमंद के वाटर वर्क्स में आ रहा था। तेल पानी में रिसने लगा। ट्रक में करीब 30 टन तेल था।


ट्रक पलटने के बाद आसपास के गांवों के लोग बाल्टियां और अन्य बर्तनों में रिसे हुए तेल को लेने पहुंच गए। जिस कारण रोड पर लोगों का हुजूम लग गया। ट्रक में नाममात्र का तेल रह गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ