तरकांवाली के समाजसेवी मीनू बैनीवाल ने सीएचसी चोपटा में भेंट की क्लिनिकल केमेस्ट्री एनालाइजर मशीन, क्षेत्र के लोगों ने जताया आभार,। जानिए मशीन से क्या फायदा होगा...

Advertisement

6/recent/ticker-posts

तरकांवाली के समाजसेवी मीनू बैनीवाल ने सीएचसी चोपटा में भेंट की क्लिनिकल केमेस्ट्री एनालाइजर मशीन, क्षेत्र के लोगों ने जताया आभार,। जानिए मशीन से क्या फायदा होगा...

 


Chopta Plus Naresh Beniwal 9896737050

चोपटा। नाथूसरी चौपटा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तरकांवाली के समाजसेवी  मीनू बैनीवाल द्वारा क्लिनिकल केमेस्ट्री एनालाइजर मशीन देने पर क्षेत्र के लोगों ने आभार व्यक्त किया है। इस मशीन से खून के जरिए किडनी, लीवर हार्ट के लिक्विड प्रोफाइल टेस्ट किए जाएंगे। अब क्षेत्र के लोगों को यह टेस्ट करवाने के लिए सिरसा नहीं जाना पड़ेगा। बुधवार को समाजसेवी मीनू बेनीवाल द्वारा भेंट की गई क्लिनिकल केमेस्ट्री एनालाइजर मशीन सीएचसी प्रभारी डॉ नवनीत सिंह को  गांव जमाल के निवर्तमान सरपंच नंदलाल बैनीवाल, जेजपी के वरिष्ठ जिला  उपाध्यक्ष अनिल कासनियां, पूर्व सरपंच विजेंद्र बैनीवाल, रणवीर बैनीवाल, लीलू राम बैनीवाल, बलराम कासनिया साधु शरण ओम प्रकाश, राममूर्ति सहारण, बंसी सेठ, रायसिंह, प्रीतम, विक्रम यादव सहित कई ग्रामीणों ने सौंपी।



 इस मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ नवनीत सिंह ने क्लिनिकल केमेस्ट्री एनालाइजर मशीन देने पर समाजसेवी मीनू बेनीवाल वैलनेस सहयोगियों का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि इस मशीन से यहां आने वाले मरीजों के खून टेस्ट करने में सहायता मिलेगी। लैब टेक्नीशियन अनीता ने बताया कि इस मशीन से किडनी, लीवर व हार्ट के लिक्विड प्रोफाइल टेस्ट किए जाएंगे । 1 दिन में करीब 40 मरीजों के टेस्ट किए जा सकते हैं जिससे मरीजों के पैसे की बचत होगी। वहीं यह टेस्ट करवाने के लिए अब सिरसा  नहीं जाना पड़ेगा। मशीन से टेस्ट करने के बाद 1 घंटे में रिपोर्ट मिल जाएगी। गांव जमाल के निवर्तमान सरपंच नंदलाल बैनीवाल ने कहा कि समाजसेवी मीनू बैनीवाल ने क्षेत्र में जो सामाजिक कार्यों में सहयोग दिया है उसके लिए पूरा पैंतालिसा क्षेत्र आभारी है। अनिल कासनियां ने कहा कि नाथूसरी चौपटा सीएचसी में समाजसेवी मीनू बैनीवाल ने कोरोना काल में भी कई प्रकार के मेडिकल यंत्र उपलब्ध करवाकर लोगों की सहायता की है तथा अब यह मशीन उपलब्ध करवाकर बहुत ही सराहनीय काम किया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सीएचसी स्टाफ की मांग पर एक शेड लगवाने की भी घोषणा की है। इस मौके पर सीएससी स्टाफ व क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोगों ने समाजसेवी मीनू बैनीवाल का आभार व्यक्त किया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ