विश्वकर्मा मंदिर नाथूसरी चोपटा व कागदाना में भजन कीर्तन व भंडारे का आयोजन

Advertisement

6/recent/ticker-posts

विश्वकर्मा मंदिर नाथूसरी चोपटा व कागदाना में भजन कीर्तन व भंडारे का आयोजन



Chopta Plus Naresh Beniwal 9896737050

चोपटा । विश्वकर्मा मंदिर नाथूसरी चोपटा में विश्वकर्मा दिवस पर शुक्रवार को भजन कीर्तन तथा भंडारे का आयोजन किया गया । गांव कागदाना स्थित विश्वकर्मा मंदिर में भगत कबीर राजस्थानी ने भजनों द्वारा भगवान विश्वकर्मा की महिमा का गुणगान किया।  साथ ही कारीगरों ने  विश्वकर्मा  मंदिर में बनी भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति के समक्ष प्रसाद चढ़ाया और मन्नत मांगी।  चोपटा में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच रणजीत कासनिया ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया। श्री बालाजी जागरण ग्रुप भजन मण्डली से सतपाल सोनी , बलिंदर गहलोत, दीवान नागर व ऋतु राठौड़ ने भजनों द्वारा भगवान विश्वकर्मा के जीवन पर प्रकाश डाला। सबसे पहले गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। 





इसके बाद कर विश्वकर्मा ने याद पता नहीं कह दे दे..., चोपटा शहर में शक्ति आगी श्री विश्वकर्मा जी अवतारी, विश्वकर्मा जी प्रणाम अब कोई ना सहारा बिन तेरे तथा अन्य भजनों पर श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया।  इसके बाद भंडारा लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण करवाया। इस अवसर पर  सभी अतिथियों, कलाकारों व समाजसेवियों को स स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 



इस मौके पर लीलू राम, राजेंद्र जांगड़ा,  प्रभु दयाल सोनी, साहब राम, रामस्वरूप, चानन राम, प्रह्लाद सिंह, वेद सुथार, बीरबल मिस्त्री , सीताराम जांगड़ा, पालाराम, हनुमान बकरियांवाली , जगमाल, राजेंद्र , रायसिंह सहित कई पुरुष व महिलाएं मौजूद रहे।



गांव कागदाना स्थित विश्वकर्मा मंदिर में विश्वकर्मा दिवस पर भजन कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भगत कबीर राजस्थानी ने भजनों द्वारा भगवान विश्वकर्मा की महिमा का गुणगान किया। इस मौके पर भंडारे का आयोजन किया गया ‌। 


फोटो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ