ऐलनाबाद उपचुनाव।। देखिए गांव व बूथ वाइज लिस्ट कितने वोट मिले प्रत्याशियों को

Advertisement

6/recent/ticker-posts

ऐलनाबाद उपचुनाव।। देखिए गांव व बूथ वाइज लिस्ट कितने वोट मिले प्रत्याशियों को

ऐलनाबाद विधानसभा उप चुनाव 2021 के लिए 30 अक्टूबर को विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 51 हजार 524 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें 81 हजार 734 पुरुष व 69 हजार 890 महिलाएं शामिल हैं। क्षेत्र में कुल 81.42 प्रतिशत मतदान हुआ। पोस्टल बैलेट के माध्यम से 254 मत प्राप्त हुए जिनमें से 44 रिजेक्ट हुए।

किस उम्मीदवार को मिले कितने मत :
1. इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार अभय सिंह चौटाला को 65,992
2. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गोबिंद कांडा को 59,253
3. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार पवन बेनीवाल को 20,904
4. राइट टू रिकॉल पार्टी के उम्मीदवार चरण सिंह 278
5. पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के उम्मीदवार दलबीर 352
6. भारतीय संत मत पार्टी के उम्मीदवार बलवान सिंह को 145
7. भारतीय जनराज पार्टी के उम्मीदवार कैप्टन महाबीर प्रसाद को 164
8. निर्दलीय उम्मीदवार अभय सिंह को 107
9. निर्दलीय उम्मीदवार ओम प्रकाश सोनी को 126
10. निर्दलीय उम्मीदवार जगदीश रूपावास को 259
11. निर्दलीय उम्मीदवार नरेद्र सिंह को 211
12. निर्दलीय उम्मीदवार पवन कुमार को 540
13. निर्दलीय उम्मीदवार पृथ्वी सिंह को 556
14. निर्दलीय उम्मीदवार भरत सिंह को 338
15. निर्दलीय उम्मीदवार विकास पचार को 496
16. निर्दलीय उम्मीदवार विक्रम पाल को 575
17. निर्दलीय उम्मीदवार संत धर्मवीर चोटीवाला को 496
18. निर्दलीय उम्मीदवार सविता काजल को 323
19. निर्दलीय उम्मीदवार सुरजीत सिंह को 139
देखिए गांव व बूथ वाइज लिस्ट कितने वोट मिले प्रत्याशियों को





 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ