ऐलनाबाद उपचुनाव ब्रेकिंग ।।जानिए तीन राउंड गणना के परिणाम

Advertisement

6/recent/ticker-posts

ऐलनाबाद उपचुनाव ब्रेकिंग ।।जानिए तीन राउंड गणना के परिणाम

 


पहल राउंड


3405 अभय

2927 गोविंद

2025 पवन


478 से अभय आगे...


दूसरा राउंड ऐलनाबाद


6915- अभय

4645-गोबिन्द

4174-पवन


2270 वोट से अभय आगे...


तीसरा राउंड ऐलनाबाद

अभय 10320 

 कांडा 7572 

पवन 6199

2748 वोट से अभय आगे...

किस राउंड में कौन सा गांव आएगा देखें पूरी लिस्ट


राउड 1 मे गणना का कार्य ऐलनाबाद के समीपवर्ती तलवाड़ा खुर्द से लेकर अमृतसर कलां के एरिया की गणना होगी।

राउड2 मे  प्रतापनगर से कुत्ताबढ़ का एरिया आएगा। 


राउड3 मे मल्लेकां, माधोसिंघाना, कोटली क्षेत्र के मतदान केंद्रों की गणना होगी। 


राउड4 मे गुडियाखेड़ा, बकरियांवाली, अरनियांवाली, रंधावा, दड़बा कलां के बूथों की गणना की जानी है। 


राउड5 मे पैंतालिसा में ही माखोसरानी, शक्करमंदोरी, रूपाणा बिश्नोइयां, गंजा रूपाणा, चाहरवाला में गणना होनी है। 


राउंड6 मे तरक्कांवाली, नाथूसरी कलां, लुदेसर, दड़बा खुर्द व निर्बाण के बूथ गणना में आएंगे। 


राउंड7 मे ढूकड़ा, उमेदपुरा, मेहनाखेड़ा, कुमथला, मम्मड़खेड़ा, मम्मड़ख़र्द के साथ ऐलनाबाद शहर की गणना शुरू होगी। 


राउंड8 मे पूरे शहर की ही गणना रहेगी। राउंड9 में भी फिर शहर रहेगा।

राउंड10 मे 120 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्र का है। राउंड11 मे काशी का बास, बेहरवाला खुर्द, धोलपालिया तक का एरिया रहेगा। 


राउंड12 मे में नीमला, किशनपुरा, मिठनपुरा, कर्मशाना, ढाणी शेरां व खारी सुरेरां तक का एरिया है। 


राउंड13 मे में ढाणी लखजी, मिठी सुरेरां, पोहड़का, भुर्टवाला व चिकलनी ढाब का बूथ शामिल रहेगा। 


राउंड14 मे जमाल, बरासरी, रायपुर, रूपावास, हंजीरा तक का क्षेत्र आएगा। 


राउंड15 मे कागदाना, रामपुरा बगडिया, जोगेवाला, कुम्हारिया, जसानिया, राजपुरा साहनी व खेड़ी तक के एरिया की गणना होगी। 


राउंड16 मे रामपुरा ढिल्लो से लेकर कुताना के बूथ की गणना होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ