ऐलनाबाद उपचुनाव : छंटनी प्रक्रिया में तीन नामांकन रद्द, जानिए किस किस के नामांकन हुए रद्द

Advertisement

6/recent/ticker-posts

ऐलनाबाद उपचुनाव : छंटनी प्रक्रिया में तीन नामांकन रद्द, जानिए किस किस के नामांकन हुए रद्द

 

Chopta Plus Naresh Beniwal 9896737050

ऐलनाबाद, 11 अक्तूबर। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम नरेंद्र पाल मलिक ने बताया कि ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की सोमवार को एसडीएम कार्यालय में जांच व छंटनी का कार्य संपन्न किया गया। नोमिनेशन फीस जमा न करवाने, प्रस्तावक पूरे न होने के कारण छंटनी में दो उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों को रद्ïद कर दिया गया, जबकि एक प्रत्याशी के कवरिंग उम्मीदवार होने पर उनका नामांकन पत्र रद्ïद किया गया। जिन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्ïद किए गए हैं, उनमें इनेलो के कवरिंग प्रत्याशी कर्ण सिंह चौटाला, निर्दलीय उम्मीदवार रोहताश व विक्रम शामिल हैं। छंटनी में 21 उम्मीदवारों के 23 नामांकन पत्र सही पाए गए।
उन्होंने बताया कि छंटनी प्रक्रिया उम्मीदवारों एवं उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में संपन्न की गई। उन्होंने बताया कि 13 अक्तूबर को दोपहर बाद 3 बजे तक उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र वापिस ले सकेंगे और इसी दिन बाकी बचे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलॉट किए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ