समाजसेवी मीनू बैनीवाल ने श्रीकृष्ण प्रणामी गौशाला माखोसरानी में भेंट किया शेड, युवाओं के लिए गांव स्थापित करवाई जिम ।। ग्रामीणों ने किया सम्मानित

Advertisement

6/recent/ticker-posts

समाजसेवी मीनू बैनीवाल ने श्रीकृष्ण प्रणामी गौशाला माखोसरानी में भेंट किया शेड, युवाओं के लिए गांव स्थापित करवाई जिम ।। ग्रामीणों ने किया सम्मानित

 


Chopta Plus Naresh Beniwal 9896737050


 चोपटा । गांव तरकांवाली के समाजसेवी मीनू बैनीवाल द्वारा समाज सेवा के कार्य निरंतर जारी हैं । इसी कड़ी में गांव माखोसरानी की श्रीकृष्ण प्रणामी गौशाला में शैड निर्माण व युवाओं के लिए एक अत्याधुनिक जिम स्थापित करवाई है । ग्रामवासियों ने मीनू बैनीवाल को पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व आभार जताया । यह जानकारी देते हुए राजेंद्र ने बताया कि मीनू बैनीवाल ने गांव माखोसरानी की श्रीकृष्ण प्रणामी गौशाला में शैड भेंट किया है व युवाओं के लिए जिम स्थापित करवाई है । राजेंद्र ने बताया कि गांव में जिम स्थापित होने से युवा अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग होंगे व नशे से दूर रहेंगे । इस अवसर पर गौशाला प्रधान दलीप ,सरपंच प्रतिनिधि सुभाष, बलबीर ,दलीप नागल, साधुराम, सोहनलाल नम्बरदार, देवीलाल कड़वासरा, सुनील नागल, पवन, सतपाल, रोहतास, राजेन्द्र खटनावलिया, दिनेश, अमरसिंह, प्रकाश, प्रदीप, रवि, संदीप, नितेश, रविन्द्र, विक्रम आदि ग्रामीण उपस्थित रहे । 



फोटो । मीनू बैनीवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए गांव माखोसरानी के ग्रामवासी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ