ऐलनाबाद उप चुनाव-2021 : जानिए अतिसंवेदनशील व संवेदनशील बूथ, इन पर रहेगी विशेष सुरक्षा व्यवस्था

Advertisement

6/recent/ticker-posts

ऐलनाबाद उप चुनाव-2021 : जानिए अतिसंवेदनशील व संवेदनशील बूथ, इन पर रहेगी विशेष सुरक्षा व्यवस्था

 

Chopta Plus Naresh Beniwal 9896737050

- ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के 20 गांवों के 66 अतिसंवेदनशील बूथ व 18 गांवों के 55 संवेदनशील बूथ किए चिह्नित

सिरसा, 16 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि ऐलनाबाद उप चुनाव के 30 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। पुलिस विभाग द्वारा विधानसभा क्षेत्र में 20 गांवों के 66 अतिसंवेदनशील बूथ व 18 गांवों के 55 संवेदनशील बूथ चिह्नित किए गए हैं। इन सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी ताकि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाई जा सके।
उन्होंने बताया कि 46-ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव तलवाड़ा खुर्द के मतदान केंद्र नंबर 1 से 5, बुढ़ी मेड़ी का मतदान केंद्र नंबर 17, कुम्थल का मतदान केंद्र नंबर 92, मिठी सुरेरां के मतदान केंद्र 144 से 146, पोहड़का के मतदान केंद्र 147 से 150, भुरटवाला के मतदान केंद्र नंबर 151 से 153, खारी सुरेरां में मतदान केंद्र नंबर 138 से 140, निमला में मतदान केंद्र नंबर 129 व 130, कुत्ताबढ़ में मतदान केंद्र नंबर 27 से 29, जमाल के मतदान केंद्र नंबर 156 से 160, 160ए व 161,  चाहरवाला के मतदान केंद्र नंबर 66 से 69, कागदाना के मतदान केंद्र नंबर 172 से 174, नाथूसरी कलां के मतदान केंद्र नंबर 74 से 77, ढुकड़ा के मतदान केंद्र नंबर 85 से 87 व 87ए, दड़बा कलां के मतदान केंद्र नंबर 56 से 58, रुपावास के मतदान केंद्र नंबर 165 से 167, तरकांवाली के मतदान केंद्र नंबर 72 व 73, रामपुरा ढिल्लो के मतदान केंद्र नंबर 186 से 188, मल्लेकां के मतदान केंद्र नंबर 34 से 37 व माधोसिंघाना के मतदान केंद्र नंबर 40ए, 41 से 43 को अतिसंवेदनशील घोषित किया हैं।
उन्होंने बताया कि गांव ढाणी मौजुवाली का मतदान केंद्र नंबर 9 व 10, मौजू खेड़ा का मतदान केंद्र नंबर 18 से 20,  केसुपुरा के मतदान केंद्र नंबर 31 व 32, धोलपालिया के मतदान केंद्र नंबर 125 से 127, किशनपुरा के मतदान केंद्र नंबर 131 से 132, कर्मशाना के मतदान केंद्र नंबर 138 व 139, शहर ऐलनाबाद के मतदान केंद्र नंबर 97 से 103, 105 व 106, 108, 112 व 113, 118 से 120, अमृतसर कलां व अमृतसर खुर्द के मतदान केंद्र नंबर 13 व 14, गुडियाखेड़ा के मतदान केंद्र नंबर 44 से 46, खेड़ी के मतदान केंद्र नंबर 182 व 183, गिगोरानी के मतदान केंद्र नंबर 170 व 171, रामपुरा बागड़िया के मतदान केंद्र नंबर 176, शाहपुरिया के मतदान केंद्र नंबर 70 व 71, लुदेसर के मतदान केंद्र नंबर 78 से 80, हंजीरा के मतदान केंद्र नंबर 168, 169 व 169ए, बरासरी के मतदान केंद्र नंबर 162 व 163, अरनियांवाली के मतदान केंद्र नंबर 51 से 53 व बकरियांवाली के मतदान केंद्र नंबर 48 से 50 को संवेदनशील घोषित किया है।


उपायुक्त ने बताया कि जिले में पूर्व इतिहास की घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए अतिसंवेदनशील व संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार इन सभी मतदान केंद्रों पर विशेष नजर रखी जाएगी और मतदान केंद्रों में माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती भी की जाएगी जो पल-पल की स्थिति की खबर निर्वाचन कार्यालय में देेंगे। इसके अलावा, पुलिस फोर्स की भी विशेष रूप से तैनाती इन मतदान केंद्रों में की जाएगी।


उपायुक्त ने बताया कि फ्लाईंग स्क्वायड और स्टेटिक सर्विलांस टीम की भी इन क्षेत्रों में विशेष नजर रहेगी और सभी टीमों द्वारा हर प्रकार की घटनाओं की इन क्षेत्रों में पहले से ही वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। इन क्षेत्रों के साथ-साथ जहां कही भी धनराशि का वितरण, अवैध रूप से दिए गए विभिन्न प्रकार के गिफ्ट आइटम तथा मतदाताओं पर जोर जबरदस्ती के दबाव की घटनाएं सामने आई तो ऐसे लोगों के खिलाफ आरपी एक्ट 1951 की धारा 123 तथा आईपीसी की धारा 171 के तहत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान जहां कहीं भी असामाजिक तत्व शराब, अवैध शस्त्र या विभिन्न प्रकार के आइटमों व ब्राइब मनी की घटनाएं सामने आएंगी इन क्षेत्रों में और अधिक फ्लाईंग स्क्वायड व कर्मचारियों की नियुक्ति बढ़ाई जा सकती है जिससे इन क्षेत्रों पर पैनी नजर रखी जा सके। उन्होंने बताया कि इस बार प्रतिशतता बढ़ाने के लिए स्वीप नामक कार्यक्रम भी चलाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक मतदाता जागरूक होकर अपने मत का प्रयोग कर सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ