खंड नाथूसरी चौपटा की ग्राम पंचायतों व पंचायत समिति के वार्डो का आरक्षण आठ जुलाई को

Advertisement

6/recent/ticker-posts

खंड नाथूसरी चौपटा की ग्राम पंचायतों व पंचायत समिति के वार्डो का आरक्षण आठ जुलाई को

 


खंड नाथूसरी चौपटा की ग्राम पंचायतों व पंचायत समिति के वार्डो का आरक्षण आठ जुलाई को : एसडीएम जयवीर यादव

सिरसा, 01 जुलाई। एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियम-1994 के प्रावधानों एवं उपायुक्त के आदेशानुसार खंड नाथूसरी चौपटा के पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों के वार्डों को आठ जुलाई को प्रात: 11 बजे खंड कार्यालय नाथूसरी चौपटा में आरक्षित किया जाएगा। खंड नाथूसरी चौपटा की 51 ग्राम पंचायतों के कुल 570 वार्डों में से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित वार्ड 126, पिछड़ी जाति के आरक्षित वार्ड 51 व 393 अनारक्षित वार्डों में से 50 प्रतिशत वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति के कुल 30 वार्डों में से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सात वार्डों को छोड़कर शेष 23 वार्डों में से पिछड़ा वर्ग(क) के लिए दो वार्डों का आरक्षण लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कुल 23 वार्डों में से 50 प्रतिशत वार्ड महिलाओं के लिए सम-विषम (इवन-ओड) के आधार पर आरक्षित किए जाएंगे। आरक्षण ड्रा कोविड नियमों की अनुपालना के साथ किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ