Sirsa || शुक्रवार को 62 नए कोरोना के मामले आए, 318 कोरोना संक्रमित हुए ठीक, 6 लोगों की मौत

Advertisement

6/recent/ticker-posts

Sirsa || शुक्रवार को 62 नए कोरोना के मामले आए, 318 कोरोना संक्रमित हुए ठीक, 6 लोगों की मौत

                                     
                                      

                                                  Chopta Plus Naresh Beniwal 9896737050

सिरसा,  4 जून। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि शुक्रवार को जिला में 318 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं तथा 62 नए कोरोना के मामले आए हैं। अब जिला का रिकवरी रेट 95.31 प्रतिशत हो गया है। जिला में अब तक तीन लाख 72 हजार 895 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक कुल 28 हजार 546 कोरोना संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जिनमें से 27 हजार 210 ठीक चुके हैं। जिला में इस समय 903 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं। शुक्रवार को 62 नए कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं जिनमें सिरसा शहरी क्षेत्र में 15, डबवाली शहरी क्षेत्र में एक, ऐलनाबाद में 15 तथा कालांवाली में एक कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा ओढां में नौ, नाथूसरी चौपटा में 11, माधोसिंघाना में एक, रानियां में 04, चौटाला में 04 तथा बड़ागुढ़ा में एक कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं।  कोरोना की वजह से जिले के ग्रामीण इलाकों में 6 लोगों की मौत और हो गई है। इससे कोरोना से मरने वालों की तादाद बढ़कर 433 हो चुकी है। जिले में कोरोना पॉजिटिव के 62 नए केस और आये हैं जिससे जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 28546 हो चुकी है। रिकवरी रेट बढ़ कर 95.31फीसदी हुआ है जो एक और अच्छा संकेत है। कोरोना की वजह से जो 6 लोग मरे हैं उनमें लकड़ावाली का 40 वर्षीय व्यक्ति, मंगाला का 66 वर्षीय व्यक्ति, सूचान का 70 वर्षीय व्यक्ति, चोरमार का 27 वर्षीय युवक, गंगा गांव का 69 वर्षीय व्यक्ति और माधोसिंघाना का 32 वर्षीय युवक शामिल है। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ दीप गगनेजा की ओर से जारी कोरोना की  रिपोर्ट








 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ