वेस्टिज डायरेक्ट सेलिंग : एसआर इंटरनेशनल स्कूल कुम्हारिया में राज्यस्तरीय सेमिनार का आयोजन, लोगों को बड़ा रोजगार दे सकती है -: डायरेक्ट सेल्लिंग

Advertisement

6/recent/ticker-posts

वेस्टिज डायरेक्ट सेलिंग : एसआर इंटरनेशनल स्कूल कुम्हारिया में राज्यस्तरीय सेमिनार का आयोजन, लोगों को बड़ा रोजगार दे सकती है -: डायरेक्ट सेल्लिंग

 


चोपटा। 21 वीं सदी का तेजी से बढ़ता हुआ डायरेक्ट सेलिंग का बिजनेस आज हर व्यक्ति की जरूरत बन गया है । इस जरूरत को देखते हुए व डायरेक्ट सेलिंग की विस्तृत जानकारी देने के लिए एस आर इंटरनेशनल स्कूल में राज्यस्तरीय डायरेक्ट सेलिंग सेमिनार का आयोजन करवाया गया



जिसमें डी एस ए की रिपोर्ट के अनुसार भारत की नंबर एक डायरेक्ट सेल्लिंग कम्पनी वेस्टीज प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के यूनिवर्सल क्राउन डायरेक्टर सरदार मनजीत सिंह ने बताया कि आज के समय मे बढ़ती हुई बेरोजगारी के कारण युवा पीढ़ी नशे की ओर बढ़ रही है,उन्होंने बताया कि डायरेक्ट सेल्लिंग एकमात्र ऐसा जरिया है जो लोगों को बड़ा रोजगार दे सकती है।नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार डायरेक्ट सेल्लिंग पर विशेष जोर देने की जरूरत है।सेमिनार का आयोजन डायमंड डायरेक्टर दीपक जी स्वामी  की अध्यक्षता में किया गया। इन्होंने डायरेक्ट सेल्लिंग के विभिन्न कोर्स M NET,B NET, MBA NET की विस्तरित जानकारी दी। 

एस आर स्कूल के प्रिंसिपल सुनील बैनीवाल ने इस प्रकार के सेमिनार का आयोजन अपने स्कूल में होने को सौभाग्य बताया । इस मौके पर कम्पनी के गोल्ड डायरेक्टर नेतराम मेहरड़ा , सिल्वर डायरेक्टर सोनू कुमार , सिल्वर डायरेक्टर रवि कुमार , ब्रोंज़ डायरेक्टर राजपाल भाकर, ब्रोंज़ डायरेक्टर कुलदीप सिंह, शारीरिक शिक्षक बलराज सहारण , मास्टर जगत सिंह बिश्नोई , शिव कुमार , सुनील बाना, परवेश बाना , सतपाल , जयवीर , सुनील धारीवाल ,कुलदीप  गीतेश , सतीश कुमार , सुरेश , नरेश सिंधु , भागमल , विनोद बेनीवाल , प्रदीप , जितेंद्र , हिमांशु , कुलवंत , शशि व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ