चोपटा क्षेत्र के किसानों ने घरों व वाहनों पर काले झंडे लगाकर मनाया काला दिवस, रुपावास, शक्कर मंदोरी, रुपाणा गंजा सहित सभी गांवों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के लगाए नारे, फूंका पुतला ।

Advertisement

6/recent/ticker-posts

चोपटा क्षेत्र के किसानों ने घरों व वाहनों पर काले झंडे लगाकर मनाया काला दिवस, रुपावास, शक्कर मंदोरी, रुपाणा गंजा सहित सभी गांवों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के लगाए नारे, फूंका पुतला ।

 


चोपटा क्षेत्र के रुपावास, शक्कर मंदोरी, रुपाणा गंजा सहित सभी गांवों में किसानों ने मनाया काला दिवस,

घरों व वाहनों पर लगाए काले झंडे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के लगाए नारे

चोपटा। किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर चौपटा क्षेत्र के किसानों ने बुधवार को काला दिवस मनाया। रुपाणा गंजा, रुपावास, शक्कर मंदोरी सहित सभी गांवों में किसानों ने अपने घरों में व वाहनों पर काले झंडे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।  रोष स्वरूप किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाए नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद, कृषि मंत्री मुर्दाबाद, बीजेपी- जेजेपी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही किसानों ने तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग की।



 गांव रुपाणा गंजा के किसानों ने सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर रोष प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान चौधरी राकेश कस्वां, चंद्रपाल, पवन कुमार, राजेश ढाका, ओमप्रकाश, कुलदीप, राजू , बलजीत, तेजपाल, साहब राम, कृष्ण कुमार, नरेंद्र सिंह, प्रवीण कस्वां सहित सैकड़ों किसानों ने अपने घरों पर वाहनों पर काले झंडे लगाकर रोष प्रदर्शन किया। इसके बाद किसानों ने सिरसा में किसान चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान चौधरी राकेश कस्वां ने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन 6 महीने से चल रहा है लेकिन सरकार ने कोई सुध नहीं ली । इसके चलते बुधवार को किसानों ने काला दिवस मनाया है। 



गांव रुपावास में किसानों ने अपने घरों व वाहनों पर काले झंडे लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया और गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। इस मौके पर किसान जगदीश चंद्र ने कहा कि पिछले 7 सालों में केंद्र सरकार ने जो जनविरोधी फैसले लिए हैं उनसे हर वर्ग दुखी है। इसीलिए बुधवार को काला दिवस  मनाया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार को तीनों कृषि काले कानून तुरंत प्रभाव से वापस लेना चाहिए।



 गांव शक्कर मंदोरी में किसानों ने अपने घरों पर काले झंडे लगाकर सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। किसान दीवान सहारण, नरेंद्र सहारण, सुभाष चंद्र, सुरजीत सहारण, राजेश सहारण सहित सैकड़ों किसानों ने किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर घरों व वाहनों पर काले झंडे लगाकर  काला दिवस मनाया। इस दौरान किसानों ने नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद, मनोहर लाल मुर्दाबाद, कृषि मंत्री मुर्दाबाद , केंद्र व राज्य सरकार मुर्दाबाद के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया‌। उन्होंने कहा कि सरकार  किसान विरोधी  तीन काले कानून लागू किए हैं उनको तुरंत प्रभाव से वापस लेना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ