समाजसेवा || गांव तऱकांवाली के मीनू बैनीवाल ने सीएचसी चोपटा में भेंट किए 30 बेड व लाखो रुपये का सामान

Advertisement

6/recent/ticker-posts

समाजसेवा || गांव तऱकांवाली के मीनू बैनीवाल ने सीएचसी चोपटा में भेंट किए 30 बेड व लाखो रुपये का सामान

                                                 Chopta Plus Naresh Beniwal 9896737050


समाजसेवी मीनू बैनीवाल ने सीएसी चोपटा में भेंट किए 30 बेड व लाखो रुपये का मेडिकल का सामान

चोपटा। राजस्थान की सीमा से सटे चोपटा क्षेत्र में समाज सेवा करने वालों की कमी नहीं है। कोरोना महामारी के इस दौर में हर कोई अपनी ओर से पीड़ितों की सहायता करने को तत्पर रहते हैं। इसी कड़ी में गांव तऱकांवाली के समाजसेवी मीनू बैनीवाल ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाथूसरी चौपटा में मरीजों के उपचार के लिए 30 बेड व मेडिकल का सामान ग्रामिणों के माध्यम से भेंट किए हैं। यह जानकारी देते हुए रणवीर बैनीवाल ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते चोपटा सीएचसी में बेड व मेडिकल सामान की कमी की खबरें आ रही थी। ईसी को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाथूसरी चौपटा में समाजसेवी मीनू बैेनीवाल ने 30 बेड का पूरा सामान देने का बीड़ा उठाया। जोकि सोमवार को 30 बेड, 30 गद्दे , मैट्रेस, मास्क, ग्लाउज, हॉस्पिटल का सामान, 5 बीपी चेक करने की मशीने,30 प्लस ऑक्सीमीटर सहित तकिया, 210 बेडशीट, डस्टबिन, टॉवल सहित पूरा सामान का सेट चिकित्सकों को भेंट किया। इसके साथ ही गांव तरका वाली में  कोरोना के उपचार काम आने वाली दवाइयों की 1000 किट भी घरों में वितरित करवाई।  सीएससी प्रभारी नवनीत सिंह को सामान भेंट किया। इस मौके पर बंसी लाल बैनीवाल, रायसिंह, प्रदीप बेनीवाल, रणवीर  बैनीवाल ,लीलू राम, विजेंद्र सिंह, हरि सिंह, ओम प्रकाश सहित कई लोग मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ