कबीर भक्ति मुक्ति ट्रस्ट द्वारा आयोजित शिविर में 90 रक्दाताओं ने किया रक्तदान। कबीर साहिब संत ही नहीं बल्कि पूर्ण परमात्मा है : अशोक गोयल

Advertisement

6/recent/ticker-posts

कबीर भक्ति मुक्ति ट्रस्ट द्वारा आयोजित शिविर में 90 रक्दाताओं ने किया रक्तदान। कबीर साहिब संत ही नहीं बल्कि पूर्ण परमात्मा है : अशोक गोयल




कबीर भक्ति मुक्ति ट्रस्ट द्वारा आयोजित  शिविर में 90 रक्दाताओं ने किया रक्तदान

कबीर साहिब संत ही नहीं बल्कि पूर्ण परमात्मा है : अशोक गोयल

चोपटा। शिव मंदिर नाथूसरी चौपटा में कबीर भक्ति मुक्ति ट्रस्ट हिसार हरियाणा के तत्वाधान में एक दिवसीय विशाल सत्संग दहेज व आडंबर मुक्त विवाह एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 90 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान अशोक गोयल व सेल टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र बंसल ने विशेष तौर पर शिरकत की। इस मौके पर अशोक गोयल ने कहा कि कबीर साहिब संत नहीं बल्कि पूर्ण परमात्मा है। सुरेंद्र बंसल ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। इसलिए स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इस मौके पर समाज सेविका नितिशा सिहाग ने भी शिरकत की। यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक रोशन दास एवं गुरकित दास ने बताया कि संत रामपाल महाराज के आध्यात्मिक ज्ञान से प्रेरित होकर अनेक अनुयाई अपने बच्चों का विवाह बहुत ही साधारण तरीके से मात्र 16 मिनट 36 सेकंड में कबीर वाणी पाठ के आधार पर विवाह संपन्न कर देते हैं  इन विवाह में किसी प्रकार का आडंबर नहीं होता तथा यह शादी पूर्णतया दहेज रहित रचाई जाती है । इसी के तहत कबीर वाणी पाठ के आधार पर गुरु को साक्षी मानकर 4 कन्याओं की शादियां संपन्न करवाई गई । रामपाल की प्रेरणा से भारत में अनेक अनुयाई दहेज मुक्त विवाह कर रहे हैं दहेज मुक्त विवाह के साथ-साथ जातिवाद ऊंच-नीच के भेदभाव को समाप्त करने में लगे हुए हैं। इसी दौरान सत्संग के माध्यम से लोगों को नशा छोड़ने के लिए जागरूक किया गया। इसके अलावा सत्संग में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया शिविर में 90 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया ।युवाओं को नशा मुक्त समाज तैयार करने की शपथ दिलाई गई। इसी के तहत सत्संग सुनकर लोगों ने सभी बुराइयों को छोड़ने और सात्विक जीवन व्यतीत करते हुए लोगों की सेवा करने का भी संकल्प लिया। इस मौके पर राजकुमार, सुमन, नंदलाल,पूजा तलवाड़ा, डॉ पीयूष शर्मा, करनैल सिंह, ओमप्रकाश, मोती सिंह, राज कुमार, पवन कुमार, सचिव लाल बहादुर सहित कई मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ