101 कोर्सेज कर विश्व कीर्तिमान स्थापित करने वाले रोहन वर्मा का जमाल में जोरदार अभिनंदन

Advertisement

6/recent/ticker-posts

101 कोर्सेज कर विश्व कीर्तिमान स्थापित करने वाले रोहन वर्मा का जमाल में जोरदार अभिनंदन



 इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज होने पर रोहन वर्मा को बधाई दने वालों का लगा तांता
चोपटा। .क्षेत्र के गांव जमाल के सर छोटूराम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रशासक और शैक्षणिक समन्वयक के पद पर कार्यरत ढूकड़ा निवासी रोहन वर्मा ने मेसिव ऑफ ऑनलाइन कोर्सेज में 101 कोर्सेज कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है l इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने उन्हें प्रमाण पत्र प्रेषित कर सम्मानित किया है l शुक्रवार को स्कूल में रोहन समयमान में  अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया l रोहन ने  यूनिवर्सिटी आफ कोलोरेडो , यूनिवर्सिटी आफ इलिनियस, पार्टिकल एक्सलारेटर आदि यूनिवर्सिटियों से फाइनेंसियल, एमबीए स्पेस लाइजेसन,म्यूजिक बिजनेस आदि कोर्स किए हैं l यह कोर्सस अंग्रेजी माध्यम से किए हैं l यह उपलब्धि हासिल करने वाले क्षेत्र के पहले छात्र हैं l सर छोटूराम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल डॉ.विनोद कुमार खोथ ने बताया कि रोहन ने यह कामयाबी हासिल कर विद्यालय का ही नहीं क्षेत्र का नाम रोशन किया है l विद्यालय के स्टाफ और विद्यार्थियों ने भी रोहन को बधाइयां दी l इस मौके पर  रोहन ने कहा कि उनकी यह कामयाबी लगातार मेहनत और माता- पिता और गुरुजनों के सहयोग से प्राप्त की है l इन कोर्सेज से उच्च कक्षाओं के अध्ययन में कौशलता का और अधिक विकास होता है l
 इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक सुभाष गोयल, दयाराम ढिल दिलेर, संदीप,अमरचंद,दीपक , अंकुर,अमित,रमेश, महावीर सहारण आदि स्टाफ और ड्राइवर पटेल गरवा आदि मौजूद रहे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ